बलिया

बलिया: पूर्व सांसद भरत सिंह के नाती को मारी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती

Shiv Kumar Mishra
29 Aug 2020 6:34 AM GMT
बलिया: पूर्व सांसद भरत सिंह के नाती को मारी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती
x
घायल प्रियांशु को लेकर परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे है, जहां अभी इलाज चल रहा है। घटना सुबह 7.45 से 8 बजे के करीब की बतायी जा रही है।

बलिया: पूर्व सांसद भरत सिंह के चचेरे नाती को गोली लगने से आनन फानन के जिला अस्पताल लाया गया है ,जहां भर्ती करके इलाज चल रहा है। घटना नेका राय के टोला से बकुल्हा रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क विवाद के कारण घटी है।

बताया जाता है कि लगभग दो दशक पहले से इस सड़क का विवाद चल रहा है । इस सड़क के लगभग 100 मीटर हिस्से पर नेका राय के टोला निवासी रामबालक सिंह व परिजन अपना हक जताते हुए बनने से रोके हुए है। सूत्रों की माने तो जिला स्तरीय न्यायालयों से होते हुए यह विवाद कमिश्नरी होते हुए माननीय उच्च न्यायालय तक जा चुका है।

आज एकबार फिर संभवतः रामबालक सिंह के परिजन आदि सड़क पर कब्जा का प्रयास कर रहे थे जिसका नवका टोला के सैकड़ो लोग विरोध कर रहे थे। इसी में कब्जा करने का प्रयास करने वालो में से किसी ने भीड़ पर फायरिंग कर दी जिससे गोली पूर्व सांसद भरत सिंह के चचेरे नाती प्रियांशु सिंह उर्फ लालू (16 वर्ष) पुत्र मेवालाल सिंह निवासी नवका टोला के हाथ मे लग गयी।

घायल प्रियांशु को लेकर परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे है, जहां अभी इलाज चल रहा है। घटना सुबह 7.45 से 8 बजे के करीब की बतायी जा रही है।

Next Story