- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- बलिया के नवागत डीएम ने...
बलिया के नवागत डीएम ने पहले ही दिन दिखायी संवेदनशीलता, घायल सांड के इलाज के लिये सीवीओ को लगाया
नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपनी पहली प्रेसवार्ता में ही संवेदनशीलता का परिचय दिया है। डीएम रविंद्र कुमार को ज़ब यह बताया गया कि पिछले नवंबर माह से सिविल लाइन क्षेत्र में एक सांड घायल अवस्था में आजतक कराहते हुए तब घूम रहा है ज़ब इस बात को शुरू से ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानते है, लेकिन इलाज कराने की जहमत आजतक नहीं उठाये है।
यह सुनते ही जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सभागार में बुलवाने के बाद आदेश दिया कि तुरंत आप जाये और उस घायल सांड का इलाज होने के साथ ही साथ सांड के साथ अपना फोटो मेरे मोबाइल पर भेजिए। यह आदेश सुनते ही मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी की पशु के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की।
बता दे कि बुधवार को विकास भवन सभागार में पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी ने पहली वार्ता की। उन्होंने अपना सम्पूर्ण परिचय देने के बाद आम जनता के हित में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। मूल रूप से कौशाम्बी के रहने वाले रविन्द्र कुमार इससे पहले उन्नाव और कन्नौज में डीएम रह चुके हैं।