- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- भाजपा सांसद वीरेंद्र...
भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर को कहा हरामखोर, चंद्रयान-3 के राशिद अल्वी पर भी साधा निशाना
बलिया:ख़बर बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान कि पी वी नरसिंहा राव बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री थे पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा था तो वो उनके मंत्रिमंडल में मंत्री क्यों थे।ये लोग राजनीति में भरोसे का संकट पैदा करने वाले हरामखोर राजनैतिक लोग हैं।
वही पीएम मोदी द्वारा चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर लैंडिंग पॉइंट को शिव शक्ति का नाम देने पर राशिद अल्वी के विरोध पर चुटकी लेते हुए कहा कि राशिद अल्वी हर चीज को हिंदू और मुसलमान के ध्यान पर ही देखते हैं ।शिवजी पूरे ब्रह्मांड के देवता हैं ।शिवजी के लिए कहना चाहिए की भूत पिसाच , गोजर ,सांप, पुरुष, नारी सबके कल्याण करने वाले शिव हैं।
वो राशिद अल्वी का भी कल्याण करते हैं ,मायावती का भी कल्याण करते हैं, मोहम्मद उलूस का भी कल्याण करते हैं, और हाजी इमाम का भी कल्याण करते हैं ।राशिद अल्वी का अस्पताल में कहीं इलाज करवाना चाहिए कि ऐसा वह क्यों कह रहे हैं।