- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- बलिया केस के हत्यारे...
बलिया केस के हत्यारे धीरेंद्र सिंह की भाभी ने अब दी धमकी, नहीं किया ये काम तो कर लूंगी आत्महत्या
बलिया: बलिया केस में रोज एक नया मोड़ सामने आ जाता है. अब दुर्जनपुर गांव में पुलिस-प्रशासन को धमकी दी गई है. हत्यारे धीरेंद्र सिंह की भाभी ने यह धमकी देते हुए कहा है कि अगर क्रॉस FIR नहीं हुई तो में परिवार की महिलाओं के साथ आत्मदाह कर लुंगी. इस धमकी से प्रसाशन और चौकन्ना हो गया है.
आपको बता दें कि धीरेंद्र सिंह को दुर्जनपुर लेकर असलहा बरामद करने के लिए पुलिस पहुंची थी.धीरेंद्र सिंह बड़ी शान-शौकत से गांव पहुंचा. पुलिस ने धीरेंद्र सिंह की हथकड़ी भी उतार दी थी. धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश पाल की हत्या की है. जबकि धीरेंद्र पुलिस वालों के साथ टहलते नजर आया है.
उसके कुछ देर बाद यह नया एपिसोड सामने आया है. इससे यह बात भी कही जा सकती है कि धीरेंद्र ने परिवार की महिलाओं को यह बताया हो कि मेरी क्रास रिपोर्ट तभी दर्ज होगी जब पा सब मिलकर प्रसाशन और सरकार पर दबाब बनाओगे. इससे अब इस पर यह धमकी सामने आई है.