बलिया

यूपी में कार सवार 3 महिलाओं समेत ड्राइवर पर केस दर्ज, महिलाओं ने पुलिस को छेड़खानी में फंसने का दी थी धमकी

Shiv Kumar Mishra
10 Dec 2022 5:56 AM
यूपी में कार सवार 3 महिलाओं समेत ड्राइवर पर केस दर्ज, महिलाओं ने पुलिस को छेड़खानी में फंसने का दी थी धमकी
x
बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्तू पांडेय चौराहे आवागमन अवरुद्ध करने,ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता करने का आरोप और ट्रैफिक निरीक्षक को महिलाओं ने छेड़खानी में फंसने की धमकी डी थी।

खबर बलिया से है।जहां कार सवार 3 महिलाओं समेत ड्राइवर पर केस दर्ज किया गया है।कार सवार महिलाओं और ड्राइवर पर आवागमन अवरुद्ध करने का है आरोप। ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता और ट्रैफिक निरीक्षक विश्वदीपक सिंह को महिलाओं ने छेडख़ानी में फ़साने को दी थी धमकी ।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्तू पांडेय चौराहे का है। बताया जा रहा है कि रेलवे क्रासिंग बंद होने के चलते सड़क पर जाम लग गया।जाम हटाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रूट डाइवर्जन कर जाम समाप्त करने की कोशिश की।इस दौरान नैनो कार में सवार 3 महिलाओं और ड्राइवर ने कार हटाने से मना किया,और हंगामा करते हुए पुलिस कर्मियों को गालियां दी।

इतना ही नही आरोपियों ने ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ अभद्रता भी की।जिस पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कोतवाली में सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आयी,और केस दर्ज कर कार्यवाही की।

अमित कुमार बलिया

Next Story