- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- यूपी में बीजेपी नेता...
यूपी में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, बचाने दौड़े परिजन पर झोंका फायर
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें उनका सर फट गया और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. इस दौरान उन्हें बचाने आये परिजनों को भी नहीं बख्सा उन पर भी फायर झोंक दिया. जो उनके पाँव में लगी.
मामला रसड़ा कोतवाली इलाके में सवरा चट्टी इलाके में बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे. तभी उन पर तीन बदमाशों ने अचानक नाजायज कट्टे से हमला बोल दिया. यह देख उनके चचेरे भाई उनको बचाने के लिए दौड़े जिस पर बदमाशों द्वारा फायर कर दिया गया.
गोली सीधे उनके पाँव को चीरती हुई निकल गई. उसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि वह घायल को नहीं जानते है. घटना की जानकारी मिलते है. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जनकारी मिली. घायलों ने बदमाशों को पहचानने से इंकार कर दिया जबकि पुलिस के मुताबिक यह आपस में एक दुसरे को अच्छी तरह जानते है. पुलिस ने चारो आरोपियों को माय असलाह गिरफ्तार कर लिया है.