- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- बाल दिवस के अवसर पर...
बलिया
बाल दिवस के अवसर पर मिठाई खाने से छात्राओं की बिगड़ी हालत मचा हड़कम्प-
Shiv Kumar Mishra
15 Nov 2022 1:07 PM IST
x
ख़बर यू पी के बलिया जनपद के थाना फेफना अंतर्गत एक स्कूल से बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद मचा हड़कम्प। घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया चूंकि मामला बच्चों का था तो सब इस मामले के बारे में जानना छह रहे थे।
दरअसल बाल दिवस के अवसर पर फेफना थाना अंतर्गत एक दुकान से आए लड्डू को खाकर 12 में पढ़ने वाली किरण राजभर 16 वर्षीय संजय राजभर व कक्षा 2 में पढ़ने वाली निशा गुप्ता 10 वर्षीय ललन गुप्ता की हालत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई।
आनन-फानन में जिला अस्पताल बलिया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान छात्राओं की कुछ हालत सही है आरोप है कि मिठाई देने वाला दुकानदार खराब मिठाई दिया था जिसके कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उपचार के बाद तबियत पर कन्ट्रोल है।
बलिया से अमित कुमार की रिपोर्ट
Next Story