- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- यूपी में जमानत करा कर...
यूपी में जमानत करा कर घर लौट रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में एक पूर्व प्रधान जमानत कराकर घर लौट रहा था जहां रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह की घटना होने से इलाके में हड़कंप मच गया आनन फानन में घायल प्रधान को अस्पताल ले गए जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया।
रसडा थाना क्षेत्र के नथुपुर गांव के पास देर शाम को गड़वार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा असनवार निवासी पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा को बदमाशों ने गोली मार दी। मृतक रसड़ा तहसील में जमानत कराने के लिए गए थे जमानत करा कर घर वापस लौटे समय रसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथूपुर गांव के समीप देर शाम बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रुकवा कर उनको गोली मार दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ले गई जहां उनको चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया।
बलिया पुलिस अधीक्षक राज कारन नय्यर का कहना है की मृतक के सुपुत्र की प्राप्त तहरीर पर तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें से 2 नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार हुए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा फरार चल रहे तीसरे नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।