- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- सीएम योगी के कार्यक्रम...
सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह का प्रयास बाद मचा हड़कम्प
बदायूं : ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया में बांसडीह में सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पास में मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित का आरोप है कि वह जमीनी विवाद एवं ठगी शिकार होने को लेकर अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सीएम योगी कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह करने की कोशिश किया है। लेकिन पुलिस वालों ने उसे बचा लिया और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रही है।
इस मामले को लेकर उनके पड़ोसी एवं दूसरा पक्ष ने बताया कि हमारे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है ऐसा कुछ भी नहीं है। जमीन देने के लिए कहा था।और मैं उनके खाते में पैसा भी दिया हूं।लेकिन उनके द्वारा जमीन नही दिया गया। फिलहाल मामल कोर्ट में चल रहा है।