- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- पीसीएस मणि मंजरी राय...
पीसीएस मणि मंजरी राय आत्महत्या मामले में नया खुलासा, ड्राइवर की हुई गिरफ्तारी
बलिया। गिरफ्तार ड्राइवर चंदन ने पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी की आत्महत्या का बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है.ड्राइवर के मुताबिक बैरिया तहसीलदार रजत सिंह से मणि मंजरी का प्रेम-प्रसंग था. दोनों लोग फोन पर लंबी बात करते थे. मैंने उनको कई बार होटल में छोड़ा था.
चंदन ने यह भी कहा कि 'आत्महत्या से पहले भी लंबी बात हुई थी'. आत्महत्या के बाद सबसे पहले मौके पर रजत सिंह ही पहुंचे थे. फोन पर हमेशा शादी की बात करते थे. रजत सिंह पूर्व में ईओ थे. अभी तहसीलदार हैं, एफआईआर में रजत सिंह का नाम नहीं है.
इस खुलासे के बाद मंडलायुक्त ने निष्पक्ष जांच का दावा किया है. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस नए खुलासे के बाद नई तरीके से जांच करेगी. इस खुलासे से सबके होश जरुर उड़ गए है.
बता दें कि बलिया जिले में तैनात पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके बाद ये मामला टूल पकड़ता नजर आया. जिसके बाद मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई लोंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी.