बलिया

जेल से कैदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

जेल से कैदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
x

बलिया। कैदियों के लिए जेल यानि सुधार गृह से लंबी दिवार के साथ आसमान के दिदार के अलावा कैदी कुछ भी बाहर नही देख सकते और हमेशा पुलिस का कड़ा पहरा, लेकिन बलिया जिले की अस्थायी जेल सुखपुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है कि गुरुवार की भोर में शौचालय की खिड़की तोड़कर एक शातिर बंदी फरार हो गया है। पूरे दिन घटना को छिपा कर भागे बंदी की तलाश होती ही। गुरुवार की देर शाम उप जेलर केके सरोज की तहरीर पर सुखपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सूरज गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी हकीमपुर थाना इटाड़ी जनपद बक्सर को नरही पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दस अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गुरुवार की भोर में मौका देखकर आरोपी शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। अस्थायी जेल से बंदी के भागने की ये तीसरी घटना है।




Next Story