- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- यूपी में हनुमान की...
बलिया
यूपी में हनुमान की प्रतिमा रखने के दौरान हुआ बवाल दो पक्षो के बीच चले जमकर ईंट पत्थर, गाँव में पीएसी तैनात
Shiv Kumar Mishra
31 Oct 2022 2:04 PM IST
x
ख़बर यू पी के बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुपुर कारी में छठ घाट पर जमकर बवाल हुआ इसके बाद हड़कम्प मच गया।
हनुमानजी की प्रतिमा पट्टे की जमीन पर दबंगई से रखी जा रही थी। हनुमान की प्रतिमा रखने के दौरान हुआ बवाल दो पक्षो के बीच जमकर ईंट पत्थर चले।
सूचना पर कई थानों की फ़ोर्स पहुँची।
मौके पर एसडीएम औऱ एडिशनल एसपी पहुंची, पीएसी माहौल को देखकर लगाई गई। पीएसी तैनात शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ।
पुलिस ने प्रधान सहित सात लोगों को गिरफ़्तार किया। यह गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव का मामला है।
अमित कुमार बलिया से
Next Story