बलिया

बलिया में एक लाख के ईनामी बदमाश को STF ने किया ढेर

बलिया में एक लाख के ईनामी बदमाश को STF ने किया ढेर
x

बलिया में एक लाख के ईनामी बदमाश को STF ने किया ढेर कर दिया है वाराणसी ज़ोन में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश हरीश पासवान को बलिया जिले से कुछ दूरी पर रसड़ा जगह पड़ता है वही पर एसटीएफ ने मुठभेड़ में मारा है। वह दो दर्जन से ज्यादा गम्भीर मुकदमों में वांछित था ।

हरीश पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह हत्याकांड में आरोपी था। काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। बृहस्पतिवार को ही डीआईजी आजमगढ़ ने इनाम की धनराशि बढ़ाने की संतुति एडीजी वाराणसी जोन से की थी।




Next Story