- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- स्कूल की ज़मीन पर कब्जे...
स्कूल की ज़मीन पर कब्जे और स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में विवाद मामला पहुँचा थाने
खबर बलिया से है।जहां एक स्कूल पर कब्जे और स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है।दोनों पक्ष स्कूल और उसकी जमीन को लेकर अपना अपना दावा कर रहे हैं।दोनों पक्ष स्कूल और उसकी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है वही एक पक्ष सन्तोष सिंह का कहना था कि मैं विनोद श्रीवास्तव जी से ज़मीन लिया है कुछ लोग जबरजस्ती कर रहे हैं।फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंचा है।
लेकिन इस विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन अभी हरकत में नजर नही आ रहा है।ऐसे में इस विवाद को लेकर गम्भीर घटना की आशंका बनी हुई है।मामला रतसड़ क्षेत्र स्थित बाल विद्या मंदिर स्कूल से जुड़ा है।बताया जा रहा है कि वर्षों पहले इस स्कूल की स्थापना निजी प्रबन्ध तंत्र के तहत हुई थी।बाद में प्रबन्ध समिति में अनबन शुरू हुई,और विवाद गहराने लगा।एक पक्ष की ओर से दावा किया जा रहा है, कि स्कूल और उसकी जमीन पर उसका मालिकाना हक है,और स्कूल को दूसरे पक्ष को किराये पर दिया गया था।
लेकिन दूसरा पक्ष वर्षों से किराया अदा न कर स्कूल और जमीन पर अवैध कब्जा जमाये हुए है।पहले पक्ष ने इस स्कूल और जमीन को एक खरीददार को बेच दिया।खरीददार ने जब इस स्कूल और जमीन पर कब्जे की कोशिश की तो दूसरा पक्ष विरोध में उतर आया है।दोनों पक्ष स्कूल और जमीन पर अपने अपने दावे कर रहा है,और दावों के समर्थन में कागजात पेश कर रहा है।विवाद बढ़ने पर फिलहाल दोनों पक्षों ने पुलिस और प्रशासन को मामले की सूचना दी है।अब मामला पुलिस और प्रशासन को सुलझाना है।