बलिया

पीड़ित महिला ने लगाया आला अधिकारियों से न्याय की गुहार

Desk Editor
10 Sept 2022 11:01 AM IST
पीड़ित महिला ने लगाया आला अधिकारियों से न्याय की गुहार
x

यू पी के बलिया जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर मुहल्ले के हैं जहाँ पारिवारिक विवाद को लेकर पीड़ित महिला ने लगाया आला अधिकारियों से न्याय की गुहार -

वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि हमारी देवरानी व कुछ लोगों से मिलकर मुझे घर से निकलना चाहती है और हमारे बच्चों को ग़लत मुक़दमे में फ़साना चाहती हैं ।

मेरे साथ आये दिन मारपीट व बार-बार झगड़ा झंझट करती रहती है -

कई बार थाना में तहरीर दे चुकी हूँ लेकिन कार्यवाही नही होता है ।जिससे उसका मनोबल बढ़ रहता हैं।

ये पूरा मामला बलिया शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विजयीपुर मुहल्ला का है

लड़के को फर्जी केश में फंसाने चाहती रहती हैं वह आये दिन धमकी दे रही है।

पीड़िता ने आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है ।

Next Story