उत्तर प्रदेश

बलरामपुर में वाइक को डम्पर ने रौंदा, महिला की मौत जबकि दो घायल

Shiv Kumar Mishra
19 Oct 2020 9:02 AM IST
बलरामपुर में वाइक को डम्पर ने रौंदा, महिला की मौत जबकि दो घायल
x

बलरामपुर जिले की उतरौला कोतवाली क्षेत्र में डम्पर ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया. जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोगगंभीर रूप से घायल ह गए. जिन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह घटना उतरौला कोतवाली इलाके की है. पुलिस को जब जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची और मृतिका का शव अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है. उधर इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया.

Next Story