- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कोरोना से पत्नी की मौत...
उत्तर प्रदेश
कोरोना से पत्नी की मौत की खबर सुनते ही बीजेपी के पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह का निधन
Shiv Kumar Mishra
17 Dec 2020 12:37 PM IST
x
उत्तर प्रदेश के गोंडा और बलरामपुर से तीन बार सांसद रहे सत्यदेव सिंह का निधन हो गया है. कोरोना से जंग जीतने के बाद उनका निधन हुआ है. बताया जा रहा है कि सत्यदेव सिंह का 12 दिनों से मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. आईसीयू से ठीक होकर आते ही सत्यदेव सिंह को दिल का दौरा पड़ा था. 12 दिन पहले ही उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हुई थी.
पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह को पत्नी की मौत की खबर जैसे ही मिली, उन्हें दिल का दौरा पड़ा और सांसें रूक गई. सत्यदेव सिंह, गोंडा और बलरामपुर से तीन बार सांसद बने थे. उनकी पत्नी सरोज रानी जिला पंचायत अध्यक्ष थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यदेव सिंह के निधन पर शोक जताया है.
Next Story