बाराबंकी

चारो तरफ रही धूम,होली के चटक रंगों में सराबोर हुए लोग, मस्ती में झूमे नाचे, गले मिलकर दी बधाई

Special Coverage News
22 March 2019 11:07 AM IST
चारो तरफ रही धूम,होली के चटक रंगों में सराबोर हुए लोग, मस्ती में झूमे नाचे, गले मिलकर दी बधाई
x

बाराबंकी

प्यार,उमंग और रंगों का पावन पर्व होली गुरुवार को जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर महिलाओं ने भक्त प्रहलाद व होलिका की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। महिलाएं परंपरागत हरियाणवी वेशभूषा में होलिका पूजन करने के लिए पहुंची। सहर के सत्यप्रेमी नगर राजकमल रोड पर

एडवोकेट अभिमन्यु जायसवाल,किरण जायसवाल,दीक्षा,अंकिता,अनिका टीम ने घर घर जाकर प्यार के रंगों में सराबोर हुए। और होली के शानदार चटक रंग खूब एक दूसरे पर बिखेरे ।

गले मिलकर दी बधाई

घरो में बने लजीज व्यंजनों को खाया खिलाया तो नए कपड़ो में एक दूसरे के घर पहुच कर मिलत्तादारी का पैगाम दिया वही दूसरी ओर मुस्लिम भाइयो ने भी होली के रंगों में शामिल होकर भाईचारे को मजबूत किया । पकवान आदि भी बनाए। होली के चलते बाजारों में भी रौनक रही तथा लोगों ने धुलेंडी के लिए जमकर रंग व पिचकारी की खरीददारी हुई।

शाम को किया होलिका दहन

बुधवार शाम को होलिका का दहन किया गया। होलिका दहन में लोगों ने गेहूं की बालियों को भूना कर पूजा के लिए घरों में रखी गई।

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story