बाराबंकी

सवारियों से भरी मैजिक नहर में गिरी दर्जन भर लहूलुहान

Special Coverage News
6 March 2019 10:40 AM GMT
सवारियों से भरी मैजिक नहर में गिरी दर्जन भर लहूलुहान
x

बाराबंकी (स्पेशल न्यूज़ कवरेज): लखनऊ महमूदाबाद रोड पर बुधवार दोपहर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार मैजिक बेकाबू होकर सूखी पड़ी माइनर में जा गिरी। दुर्घटना में दर्जनभर से अधिक सवारिया बुरी तरह जख्मी हो गई। इनमें ड्राइवर समेत चार घायलों को महमूदाबाद तथा पांच यात्रियों को फतेहपुर सीएचसी भेजा गया। हादसा बड्डूपुर क्षेत्र में नहर कोठी पुल के पास दोपहर 12 बजे हुआ।

लखनऊ से आ रही थी मैजिक

लखनऊ से महमूदाबाद के बीच दर्जनों मैजिक गाड़ियां रोज सवारिया ढोती हैं । टेढ़ी पुलिया लखनऊ से सवारियां लेकर एक मैजिक महमूदाबाद आ रही थी। रास्ते में जगह जगह यात्री भरने से मैजिक ओवरलोड हो चुकी थी। बड्डूपुर थाने से कुछ ही दूर नहर कोठी पुलिया के पास चेकिंग व यातायात नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सड़क पर ड्रम लगा रखे हैं। करीब 12 बजे यहां पहुंची तेज रफ्तार मैजिक पहले एक ड्रम से टकराई और बाद में बेकाबू होकर बाई ओर भागती चली गयी। पलक झपकते मैजिक पुलिया के नीचे नहर में जा गिरी।

बाल बाल बचा साईकिल सवार

दुर्घटना के वक्त पुलिया के पास साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर एक ग्रामीण युवक साइकिल दुरुस्त करा रहा था। ड्राइवर ने नियंत्रण खोया तो तेज रफतार मैजिक साइकिल को अपनी चपेट में लेती हुई नीचे जा गिरी। साइकिल मैजिक में फस कर रह गई । गनीमत रही कि मैजिक को आता देख साइकिल के पास खड़ा युवक किसी तरह जान बचाकर भाग चुका था।

चीख पुकार से गूंज उठा माहौल

मैजिक के माइनर में गिरते ही सवार कई लोग वाहन के बाहर जा गिरे। बुरी तरह लहूलुहान सवारियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर वह आस-पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई । माइनर में उतरे लोगों ने घायलों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू किया । सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई दुर्घटना में दो महिला यात्रियों के पैर टूटे तो एक युवक का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान था । घायलों में चार लोगों को सीएससी महमूदाबाद तथा पांच यात्रियों को फतेहपुर सीएचसी रवाना किया गया। मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज बड्डूपुर में ही शुरू हुआ।

घायलों में कई की दशा गंभीर

लखनऊ विकास नगर निवासी राज कपूर 68 वर्ष व उनकी पत्नी लता कपूर 62 वर्ष कॉलेजों में स्टेशनरी सप्लाई का काम करते हैं। सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद जा रहे दोनों लोग बुरी तरह जख्मी हुए। लता के पैर में गंभीर चोटे आई ।शैली कीरतपुर थाना बड्डूपुर निवासी सरोजिनी देवी 45 वर्ष व उनकी छोटी बच्ची जख्मी थे । लखनऊ निवासी मिथिलेश कुमारी वर्मा 50 वर्ष जल निगम में काम करती हैं इन का पैर फ्रैक्चर हुआ। मुस्तफाबाद थाना महमूदाबाद निवासी रंजीत मौर्य 30 वर्ष के चेहरे बुरी तरह लहूलुहान था। उसकी दशा गंभीर बनी हुई थी। इसी तरह ग्राम मझगवां बसंतपुर थाना बड्डूपुर निवासी लव कुश कुमार 35 वर्ष अपनी पत्नी मंजू देवी 30 वर्ष बहन शांति देवी 28 वर्ष व पुत्री गंगा 7 वर्ष के साथ पैगरवा थाना महमूदाबाद में बुआ के घर तिलक समारोह में जा रहे थे। सभी को गंभीर चोटे आई । महमूदाबाद क्षेत्र के निवासी ड्राइवर रईस को भी अस्पताल भेजा गया 62 वर्षीय वृद्धा श्रीदेवी गंभीर रूप से चोटिल हुई पॉलिटेक्निक छात्र ग्राम रीवा सीमा निवासी धीरज मौर्य 17 वर्ष व मुस्तफाबाद निवासी दीपक मौर्य 19 वर्ष का इलाज बड्डूपुर में चल रहा था

बचा बड़ा हादसा

गनीमत रही हादसे के दौरान माइनर में पानी मौजूद नहीं था नहर में पानी होने की दशा में बड़ा हादसा हो सकता था दुर्घटना के बाद क्षेत्र में कई लोगों के मारे जाने की अफवाह फैल गई जिसे लेकर तमाम ग्रामीण वह घायलों के रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए घर वालों को घायल देख सभी की जान में जान आई

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story