उत्तर प्रदेश

अनुदेशकों ने सौंपा विधायकों को अपना मांग पत्र, विधायकों ने किया सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का वादा

Shiv Kumar Mishra
31 Jan 2023 11:12 AM IST
अनुदेशकों ने सौंपा विधायकों को अपना मांग पत्र, विधायकों ने किया सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का वादा
x
नियमितीकरण के लिए सौंपे गए ज्ञापन पर जैदपुर विधायक गौरव रावत ने कहा नियमितीकरण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। और विधानसभा में मुद्दा उठायेंगे।

रविवार के दिन अनुदेशकों ने बाराबंकी जिले की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौरव रावत से मिलकर अपना ज्ञापन दिया। विधायक ने उन्हे पूर्णत वादा करते हुए कहा कि हम आपके साथ है और पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र लिखकर आपके नियमितीकरण की मांग करेंगे।

साथ ही अनुदेशकों का दूसरा ग्रुप बाराबंकी सदर विधायक सुरेश यादव से मिला और उन्हे भी अपना मांग पत्र सौंपा। उन्होंने भी अनुदेशकों की लड़ाई लड़ने का वादा किया और बोले सड़क से लेकर सदन तक आपकी लड़ाई लड़ेंगे।

नियमितीकरण के लिए सौंपे गए ज्ञापन पर जैदपुर विधायक गौरव रावत ने कहा नियमितीकरण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। और विधानसभा में मुद्दा उठायेंगे।

सदन में गूंजेगा अनुदेशक नियमितीकरण का मुद्दा

जैदपुर विधायक और सदर विधायक ने कहा आप लोगों का मुद्दा सदन में भी उठाया जायेगा आज के समय में मंहगाई चरम पर है और आप लोगों का मानदेय बहुत की कम है। इसलिए हम लोग मिलकर पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र के माध्यम से पूंछेंगे कि इतने कम मानदेय में यूपी के शिक्षा का स्तर कितना अच्छा होगा। जब पढ़ाने वाला शिक्षक का पेट ही नहीं भरेगा और टन पर कपड़ा होगा। तो फिर क्या उसका मन पढ़ाने में लगेगा।

अनुदेशक संघ के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि अगर अनुदेशकों के नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं शुरू हुई तो अब संगठन शांत नहीं बैठेगा अगर आवश्यकता पड़ी तो सड़क पर अनुदेशक उतरेंगे ।

इस अवसर पर अनिल प्रजापति, लालचंद वर्मा, संदीप भारती, ज्ञानेंद्र वर्मा,रिपुदमन सिंह, डाक्टर शैलेन्द्र प्रभाकर, अरविंद कुमार,मो.इकबाल, सतीश कुमार,प्रीतम सिंह,आशीष वर्मा अनूप कुमार, दीपक दुबे आदि अनुदेशक साथी मौजूद रहे।

Next Story