बाराबंकी

बाराबंकी में फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Special Coverage News
17 Sept 2019 10:20 AM IST
बाराबंकी में फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
x

बाराबंकी जिले में नर्सिंग कॉलेज की महिला प्रिंसिपल ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सीतापुर जिले के सदरपुर थाने में रहने वाला एक युवक नर्सिंग कॉलेज में वर्ष 2015 से 2017 तक छात्र था. इस बीच उसने कॉलेज से डायलिसिस टेक्निशियन का डिप्लोमा किया. युवक की कॉलेज की एक लड़की से दोस्ती हो गई, जिसको लेकर इसकी काफी फजीहत हुई थी.कॉलेज की प्रधानाचार्या ने युवक को बहुत डांटा था. इसके बाद से युवक ने प्रिंसिपल से बदला लेने की ठान ली थी. युवक ने प्रिंसिपल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उस पर तमाम अश्लील पोस्ट किए. फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी से प्रिंसिपल के होश उड़ गए.आरोपी गिरफ्तार

प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत नगर कोतवाली में की. पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लिया. सर्विलांस और साइबर सेल की टीम ने फेसबुक की लीगल टीम कैलिफोर्निया से फेक आईडी प्रोफाइल की जानकारी ली. रविवार को आरोपी को थाना सदरपुर सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Story