बाराबंकी

Barabanki News : तार जोड़ते वक्त प्राइवेट लाइन करंट की चपेट में आया , झुलस कर मौत

Special Coverage News
12 April 2019 5:33 PM IST
Barabanki News :  तार जोड़ते वक्त प्राइवेट लाइन करंट की चपेट में आया , झुलस कर मौत
x

बाराबंकी

कोतवाली के वाजिदपुर में शुक्रवार सुबह ट्रांसफार्मर से तार जोड़ने गया एक निजी लाइनमैन हाई वोल्ट करंट की चपेट में आ आकर बुरी तरह झुलस गया। कुछ ही देर बाद उसकी वहीं मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन व ग्रामीणों ने बिना कहीं सूचना दिए आनन फानन मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। सांसद पीएल पुनिया ने मृतक के घर पहुँच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। वाजिदपुर मजरे असोहना निवासी छंगालाल रावत के तीन पुत्र, गौरव उर्फ रीलू 25वर्ष, रामभजन व लाढ़ा थे। छंगा के पिता बाबूलाल चौकीदार है। पूरा परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करता है।

लाइनमैन का काम करता था मृतक

रीलू निजी तौर पर आसपास गावों में बिजली लाइनमैन का काम करता था। उसने साईकल में विद्युत विभाग की प्लेट लगा रखी थी। तार टूटने या किसी विद्युत फाल्ट को सही करने के लिए गावों में उसे बुला लिया जाता था। वाजिदपुर में काफी दिनों से तार टूटने के अलावा आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा कई शिकायतों के बावजूद विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा था।

तार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा

गांव में कर्बला के पास ट्रांसफार्मर रखा है। बताते है, ट्रांसफार्मर से गए तारो में गड़बड़ी होने से गाँव मे बिजली नही आ रही थी । सुबह करीब 9बजे रीलू ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर रीलू तार जोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच अचानक बिजली आ जाने से रीलू करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। बिजली के जोरदार झटके से दूर जा गिरे रीलू की कुछ ही देर बाद मौत हो गयी। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। तरह तरह की अफवाहो ने पैर पसार लिए।

अफवाहों के चलते तुरंत अंतिम संस्कार

कुछ लोगो द्वारा तरह तरह की अफवाहे फैला दी गयी। कहा गया परिजनों के साथ उससे विद्युत लाइन सही कराने के लिए कहने वाले बुरे फंसेंगे। अफवाहों से आशंकित परिजनों व ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचित किए तुरंत शव का अंतिम संस्कार कर दिया। दोपहर में सांसद पीएल पुनिया ने मृतक के घर पहुँच कर हर संभव मदद का आश्वासन देकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

Next Story