बाराबंकी

1994 में हुए हत्याकांड का अभियुक्त फर्जी जमानत पर चल रहा था फरार, बाराबंकी पुलिस ने धर दबोचा 50000 का इनामी अपराधी

Special Coverage News
17 Sept 2019 11:53 AM IST
1994 में हुए हत्याकांड का अभियुक्त फर्जी जमानत पर चल रहा था फरार, बाराबंकी पुलिस ने धर दबोचा 50000 का इनामी अपराधी
x

बाराबंकी: जिले में एसपी आकाश तोमर का अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में अब और सख्ती आ गयी है. जिसके अनुसार अब जिले के वांछित और इनामिया बदमाशों की सर्चिंग का कार्य जोर शोर से चल रहा है. जिसमें आज एक न्यायालय से फर्जी जमानत पर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 108 / 1994 धारा 302 ,34 आईपीसी थाना सतरिख जनपद बाराबंकी के अभियोग में वर्ष 2006 में अभियुक्त राममिलन पुत्र रामेश्वर व अभियुक्त देशराज पुत्र गंगाराम निवासी गण ग्राम भुहेरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को आजीवन कारावास हुआ था. वर्ष 2008 में अभियुक्तगण उच्च न्यायालय के जाली जमानत के प्रपत्र तैयार करवा कर जमानत पर रिहा हो गए.

एसपी ने बताया कि वर्ष 2009 में उक्त अभियुक्तगणों व इनके वकील राम कुमार शर्मा पुत्र बांके राम निवासी मोहनिया थाना पिसावा जनपद सीतापुर व वकील के मुंशी ओमप्रकाश पुत्र हनुमान निवासी कन्हैया थाना कूडेभार जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में मुकदमा अपराध संख्या 582/ 2009 धारा 420 ,467, 468 ,471 ,506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत हुआ. उक्त अभियोग में अभियुक्तगण राममिलन देशराज, राम कुमार शर्मा व ओम प्रकाश उपरोक्त जेल गए। वर्ष 2011 में अभियुक्त गण मुकदमा अपराध संख्या 582 / 2009 धारा 420 ,467 ,468 ,471 ,506 आईपीसी में जमानत पर रिहा हुए उसके बाद से उक्त दोनों अभियुक्त फरार हो गए.

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि अभियुक्त राममिलन उपरोक्त अपनी पत्नी पुष्पा व पुत्री कुंवारी रचना, कुमारी डिंपल के साथ नेपाल चला गया और वहां पर हरे राम पुत्र देवी दयाल निवासी ग्राम मोतीपुर जनपद बांके, नेपाल के घर किराए पर रहने लगा. लगभग 2 माह पूर्व अभियुक्त राम मिलन अपने परिवार के साथ ग्राम मोतीपुर से हटकर प्रगति नगर कोहलपुर नेपाल में जाकर रहने लगा. मुखबिर खास की सूचना पर बाराबंकी पुलिस द्वारा 15 सितम्बर 19 को सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया. दूसरा अभियुक्त देशराज पुत्र गंगाराम निवासी भुहेरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी दिनांक 24 मई को न्यायालय बाराबंकी में हाजिर हो गया था.

Next Story