बाराबंकी

बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अन्तर्जनपदीय 13 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Special Coverage News
26 Aug 2019 6:05 PM IST
बाराबंकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अन्तर्जनपदीय 13 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
x

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत थाना लोनीकटरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल गई. पुलिस को एक अंतरराज्जीय गेंगे का खुलासा किया है.

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर मिली सूचना पर सदरूद्दीनपुर पावर हाउस के आगे कान्हूपुर रोड से जयचन्द्र मऊ जाने वाले रास्ते के तिराहे पर 10-12 लोग एक ट्रक 10 टायरा व 2 चार पहिया वाहन लेकर खड़े है. जो आपस मे बलिया एक्सप्रेस से सरिया चोरी की योजना बना रहे है. इन्ही चोरो द्वारा आपके थाना क्षेत्र दहला स्कूल से सरिया चोरी किये थे. इस सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा कान्हूपुर रोड से जयचन्द्र मऊ जाने वाले रास्ते के तिराहे पर गाड़ियों के पास बैठे हुए लोग चोरी की योजना बना रहे थे.




एक बारगी तीनो टीमों ने दबिश देकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि मौके से 2 अभियुक्त गुड्डू पुत्र सरजू निवासी जगेठा थाना पुरवा जनपद उन्नाव तथा मेवालाल पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना लोनीकटरा में केस पंजीकृत किया गया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा चार पहिया वाहनों से अगल बगल के जिलो मे सूनसान इलाको मे रैकी करके इसी ट्रक मे सभी लोग मिलकर लोहे की सरिया चोरी करके लादकर लखनऊ तथा उसके आस पास जिलो मे औने पौने दाम मे बेचकर पैसा आपस मे बांट लेते थे तथा इसी पैसे से अपना तथा अपने परिवार का खर्चा चलाते है. अभियुक्तगण जनपद फतेहपुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ व अमेठी में चोरी की कई घटनाओं का करना स्वीकार किया है. पूछताछ से ज्ञात हुआ कि गैंग के सरगना चार ट्रकों का मालिक है.

Next Story