बाराबंकी

बाराबंकी पुलिस की दो बड़ी कामयाबी, थाना सतरिख ने पकड़ी 75 लाख की मारफीन तो थाना असन्द्रा पुलिस ने दिवाकर हत्याकाण्ड का खुलासा

Special Coverage News
25 Aug 2019 1:05 PM GMT
बाराबंकी पुलिस की दो बड़ी कामयाबी, थाना सतरिख ने पकड़ी 75 लाख की मारफीन तो थाना असन्द्रा पुलिस ने दिवाकर हत्याकाण्ड का खुलासा
x

बाराबंकी में एसपी आकाश तोमर ने अपराध को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की दो थानों की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की. दोनों थानों की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पिचहत्तर लाख की अवैध मार्फीन तो एक जगह तीन हत्या के अभियुक्त गिरफ्तार किये गये

पहली घटना थाना सतरिख पुलिस द्वारा लगभग 75 लाख कीमती 260 ग्राम मारफीन व 1 मोटर साइकिल के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरों और लूटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अपराध के क्रम में थाना सतरिख की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमरेश वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा निवासी हजरतपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को वहद ग्राम बन्दगीपुर थाना सतरिख को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के कब्जे से 260 ग्राम नाजायज मार्फीन (लगभग 75 लाख रुपये कीमती) बरामद की गई. अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर केस पंजीकृत कर जेल भेजा गया.

दूसरी घटना थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा दिवाकर हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए 3 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 30.जुलाई .2019 को वादी तेज बहादुर यादव निवासी पूरे पहलवान पुर मजरे धारूपुर, थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी का पुत्र दिवाकर उम्र करीब 15 वर्ष घर से गायब हो गया था. 4.अगस्त .19 को पहलवान पुरवा गाँव से सटे हुए जंगल में चिलबिल के पेड़ से लटकी हुई एक लाश स्त्री की वेश-भूषा में मिली थी, जो तेज बहादुर यादव व गाँव के लोगों द्वारा दिवाकर यादव के रूप में पहचान किया गया था.

जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी तथा पोस्टमार्टम में डाक्टरों के पैनल द्वारा शव के लिंग और मृत्यु का कारण व मृत्यु के कारण की जानकारी के सम्बन्ध में स्टेट मेडिको लीगल सेल लखनऊ रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी. उक्त के सम्बन्ध में जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके उपरान्त तेज बहादुर यादव द्वारा दिये गये लिखित तहरीर के आधार पर थाना असन्द्रा पर अभियुक्तगण रामशंकर पुत्र रामखेलावन , रामगोपाल पुत्र शिव मगन , सियावती पत्नी शिवमगन निवासी पूरे पहलवान पुर मजरे धारूपुर, थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा उक्त हत्याकाण्ड का अनावरण करने एवं हत्याभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अभियुक्तगण रामशंकर पुत्र रामखेलावन ,रामगोपाल पुत्र शिव मगन , सियावती पत्नी शिवमगन निवासीगण पूरे पहलवान पुर मजरे धारूपुर, थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी को श्रीराम तिराहे से असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया .गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा मृतक दिवाकर पुत्र तेजबहादुर निवासी उपरोक्त को तंत्र मंत्र के चक्कर में स्त्री वेष भूषा धारण कराकर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story