- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बाराबंकी पुलिस ने किया...
बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा, बहु बेटे ने मिलकर माँ मार डाली
बाराबंकी: 30.अक्टूबर.2019 को सत्यनाम पुत्र हींगा लाल निवासी भिखारीपुर थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी द्वारा थाना मोहम्मदपुरखाला पर उपस्थित होकर अपनी मां प्रेम कुमारी के गुमशुदा होने की तहरीर दी थी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना मोहम्मदपुरखाला पर गुमशुदगी दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेश पर थानाध्यक्ष मोहम्मदपुरखाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण की जांच में आज दिनांक 02.11.2019 को मृतका प्रेमकुमारी की हत्या का पर्दाफाश करते हुए मृतका के पुत्र अभियुक्त सत्यनाम पुत्र हींगालाल व शान्ति देवी पत्नी सत्यनाम निवासीगण ग्राम भिखारीपुर थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी को समय 12.30 बजे, ग्राम भिखारीपुर से गिरफ्तार किया।
अभियुक्तगण के निशांदेही पर मृतका के शव का कंकाल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मृतका के बड़े पुत्र अक्षय कुमार पुत्र हींगा लाल गौतम ग्राम भिखारीपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 490/19 धारा 302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।