उत्तर प्रदेश

बाराबंकी: घर से बाहर निकला छात्र अचानक लापता हो गया

Special Coverage News
2 Nov 2019 4:38 PM IST
बाराबंकी: घर से बाहर निकला छात्र अचानक लापता हो गया
x

बाराबंकी: घर से बाहर निकला छात्र अचानक लापता हो गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताई है। बच्चे का कोई सुराग न मिलने से परिवार में कोहराम मचा ।

मामला थाना जहाँगीराबाद के फैजुल्लागंज का है । यहां के निवासी मो. मेराज सरकारी स्कूल में शिक्षक है। इनका बेटा शहर के नामी स्कूल यांग स्ट्रीम एकेडमी में क्लाश 10 का छात्र है। 1 नवम्बर को साम 5 बजे बच्चा घर से बाहर निकला साम तक घर वापस न आने पर चिंतित परिवार तलाश में जुट गया। पूरी रात रिस्तेदार, परिजन, खोजते रहे कोई सुराग नही लगा। बकौल शिक्षक पिता उनका बेटा पढ़ाई के अलावा किसी अन्य मामले में कोई रूचि नही रखता था। न घूमने की आदद थी।

बताया कि आशंका है कि बच्चे का अपहरण किया गया है। पिता ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है। उधर बच्चे की मां नाहिदा व दोनो बहनों का रो रोकर बुरा हाल है तो पिता बदहवास जैसी हालत मे अपने लाडले को तलाश करने में जुटे है। इस घटना के बाद इलाके के अभिभावकों में दहसत व्याप्त हो गयी है सभी अपने बच्चों को घर मे ही रोके है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया है कि तहरीर मिली है कार्यवाही की जा रही है।

Next Story