बाराबंकी

नहर की गहराइयों से निकल कर सड़क पर घूम रहे घड़ियाल को पकड़ कर घाघरा नदी में छोड़ा गया

Special Coverage News
5 April 2019 7:23 PM IST
नहर की गहराइयों से निकल कर सड़क पर घूम रहे घड़ियाल को पकड़ कर घाघरा नदी में छोड़ा गया
x

बाराबंकी

देवा नहर से निकल कर रजबहा पटरी पर घूम रहे घड़ियाल को देखनर लोगो का हुजूम इकठ्ठा हो गया । वन विभाग और टीएसए की संयुक्त टीम ने घड़ियाल को पकड़ कर गणेशपुर स्थित घाघरा नदी में छोड़ दिया।


देवा थाना के ग्राम खरेटा ,उलखडी क़ुर्ख़िला सीमा पास निकली नहर से निकल कर एक बड़ा घड़ियाल दो दिनों से रजबहा पटरी पर घूम रहा था । और जब ग्रामीणों को देखता नहर में कूद जाता था इस घड़ियाल को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम चौकसी बनाए हुए थी, घड़ियाल को पकड़ने के लिए रेंजर अनुज सक्सेना ,वन दरोगा सुभाष श्रीवास्तव,पी सी वर्मा, राकेश सिंह,मनोज यादव, और लखनऊ से भास्कर दीक्षित के नेतृत्व में टीएसए की आई टीम घड़ियाल पर नजर रखे थी।


शुक्रवार की सुबह जैसे ही क़ुर्ख़िला सीमा नहर पटरी पर ग्रामीणों ने घड़ियाल को घूमते देखा तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दिया संयुक्त रूप से वन विभाग की टीम और टीएसए की टीम ने घड़ियाल को पकड़ एक वाहन पर लाद कर घागरा नदी ले गए, घड़ियाल को घागरा नदी में छोड़ दिया गया।।

Next Story