उत्तर प्रदेश

बाराबंकी में मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की हादसे में मौत

Special Coverage News
4 Nov 2019 11:38 AM IST
बाराबंकी में मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध की हादसे में मौत
x

बाराबंकी

सोमवार की सुबह लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर टहलने निकले एक 50 वर्षीय की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मुरारपुर गांव निवासी अखिलेश सिंह सोमवार को प्रतिदिन की तरह सुबह 5 बजे टहलने निकले थे।

परिजनों के मुताबिक करीब 5:30 बजे टहल कर वह वापस लखनऊ हजार राजमार्ग के किनारे किनारे घर जा रहे थे। तभी मुरारपुर मोड़ के पास लखनऊ की ओर से आ रहे किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।

किसी के आसपास ना होने के कारण वाहन का पता नहीं चल सका काफी देर बाद जब कुछ अन्य लोग उधर से गुजरे तो उन्होंने अखिलेश केशव को देखा और उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवा दिया।

Next Story