बाराबंकी

तस्करों के खिलाफ एसपी का अभियान ला रहा है रंग, लाखों की मार्फीन और गांजे के साथ 3 भेजे गए जेल, तस्करों में हड़कंप

Special Coverage News
1 Oct 2019 11:36 AM GMT
तस्करों के खिलाफ एसपी का अभियान ला रहा है रंग,  लाखों की मार्फीन और गांजे के साथ 3 भेजे गए जेल, तस्करों में हड़कंप
x

बाराबंकी: पुलिस कप्तान के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले लोगो को जनपद में तेजी से पकड़ा जा रहा है । इस एसपी के इस अभियान से जिले इस कारोबार में लिप्त लोगो मे हड़कंप मचा है।

थाना रामनगर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 3 किलोग्राम अवैध गांजा, 2 मोबाइल व 4240 रुपये बरामद किया है। इसी क्रम में थाना जैदपुर की चौकी अहमदपुर से दो मार्फीन तस्तकरो को करीब 30 लाख कीमत की मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया है। रामकुमार पुत्र देवीप्रसाद वर्मा निवासी अतरौली थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर 2. सूरज पुत्र छेदूलाल निवासी मलिहामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को ददौरा मोड़ थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 3 किलोग्राम अवैध गांजा, 2 मोबाइल व 4240/-रुपये नकद बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 507/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

मार्फीन के साथ पकड़े गए शातिर तस्कर

जनपद का जैदपुर थाना मार्फीन कारोबार में नेशनल लेवल पर पहचान रखता है। यहां का टिकरा टेरा इलाका मार्फीन कारोबार में काफी मशहूर है । थाना इलाके के अहमदपुर चौकी से अजीज बाबा नामक तस्तकर को 100 ग्राम मार्फीन जिसकी कीमत 30 लाख बतायी जाती है को धर दबोचा । एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है।

वहीं दूसरा आरोपी थाना सतरिख से अभियुक्त हसीब पुत्र शफीक निवासी मो0कजियाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 70 ग्राम अवैध मारफीन (लगभग 24 लाख कीमती) बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 362/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त हसीब पुत्र शफीक निवासी उपरोक्त थाना सतरिख का मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है । जिसके विरूद्ध जनपद बाराबंकी व जनपद लखनऊ के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story