बाराबंकी में ट्रैक्टर और टेम्पो भिड़े, दोनों चालकों की मौत

बाराबंकी में ट्रैक्टर और टैम्पो की भीषण टक्कर हो गई. भिड़ंत में टैम्पो के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर और टैम्पो सड़क पर पलट गए. ट्रैक्टर चालक,टैम्पो चालक की मौत हो गई.यह घटना फतेहपुर क्षेत्र के दशरथपुर की है.
पुलिस ने मौके पार आकर टेक्टर और टेम्पो चालक के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाए है. सडक पर पलते वाहनों को भी क्रेन के माध्यम से सडक से हटवाया तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका.
Next Story