बाराबंकी

यूपी : वाहन को बचाने के चक्कर में पलटी डबल डेकर बस, 14 यात्री घायल

Special Coverage News
25 Nov 2019 10:14 AM GMT
यूपी : वाहन को बचाने के चक्कर में पलटी डबल डेकर बस, 14 यात्री घायल
x

बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पानीपत से गोंडा जा रही डबल डेकर बस एक वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इस घटना में बस सवार 14 यात्री घायल हो गए। तीन की हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस चालक व परिचालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए l

सोमवार की सुबह करीब छह बजे डबल डेकर बस नम्बर यूपी 43 एटी 1272 रामनगर से गनेशपुर मोड़ के बीच फैमिली ढाबा के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को सड़क के एक साइड में घुमाया। बस की भी रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस सड़क से उतर नीचे खड्ड में जाकर पलट गई। तेज आवाज सुनकर आस पास के ढाबा वाले पहुंचे तो बस में चीख पुकार मची थी। सभी मिलकर यात्रियों को निकालने लगे इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई l पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर बस में सवार चौदह घायल यात्रियों को सीएचसी रामनगर भेजा। डाक्टरों ने 3 यात्रियों की हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी का इलाज कर वापस घर भेज दिया गया l

घायल होने वाले यात्री : बस के पलटने से घायलों में अर्चना (24) निवासी जरवल रोड बहराइच, माताप्रसाद (70( निवासी केश्वपुरवा मजरे कटहा बहराइच, मनोज (35) निवासी छतई पुरवा करनैलगंज गोंडा, रामादेवी (35) निवासी कुड़वा जरवल रोड बहराइच, कंचन देवी (20) निवासी जोगेंद्र शाहपुर बलहट्ट मोतीगंज गोंडा, शाबरा (30) उमरी बेगमगंज गोंडा, रामसेवक (30) सिसलाएगंज उमरी बाजार गोंडा, राजेश (60) सिसवां करनैलगंज गोंडा, महेंद्र कुमार (35) लालनगर बलरामपुर, संजय (22) मिर्जापुर गोंडा, पिंटू सिंह (35) मैदानपुरवा गोंडा, राजेश सिंह (30) काशीपुरवा कौड़िया बाजार गोंडा, अंचल (8) बनगांव कटरा बाजार गोंडा, सुमन (22) पारा जरवल रोड बहराइच शामिल है l माताप्रसाद, कंचन व शाबरा को जिला अस्पताल भेजा गया बाकी का इलाज कर वापस अपने घर भेज दिया गया।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story