बाराबंकी

एसपी आकाश तोमर के अभियान से 186 मुकदमों 561 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण व 31 एनबीडब्लू में गिरफ्तारी की गई

Special Coverage News
14 Oct 2019 1:04 PM IST
एसपी आकाश तोमर के अभियान से 186 मुकदमों 561 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण व 31 एनबीडब्लू में गिरफ्तारी की गई
x
कप्तान के नए प्रयोगों से जनता को मिल त्वरित न्याय

बाराबंकी

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर द्वारा जनपद में विवेचना,प्रार्थना पत्र एनबीडब्लू के निस्तारण हेतु चलाया गया द्विदिवसीय महाअभियान में जनपद की सुस्त विवेचना निस्तारण कार्य को मानो एनर्जी आ गयी हो जो फाइल लापरवाही की धूल फांक रही थी उन्हें ताबड़तोड़ अंजाम मिला वही एसपी की इस शख्ती से ऐसे मामलो में दौड़ लगा रहे लोगो को राहत मिली।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी आकाश तोमर ने आदेश दिया था कि 12 व 13 अक्टूबर को जनपद के समस्त थानों द्वारा तामीला हेतु एनबीडब्लू, लम्बित विवेचनाएं, लम्बित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु अभियान चला कर मामले निस्तारित किये जायें।

द्विदिवसीय महाअभियान के दौरान कुल 186 मुकदमों का निस्तारण, 561 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एवं 31 एनबीडब्लू में गिरफ्तारी की गई। महाअभियान के दौरान विवेचनाओं का सबसे अधिक निस्तारण थाना कोतवाली नगर (34 मुकदमा) तथा दरियाबाद (27 मुकदमा) द्वारा किया गया, तथा अन्य थानों का निस्तारण औसत रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर व दरियाबाद पुलिस की प्रशंसा की गयी है, तथा अन्य थानों के थाना प्रभारियो को और अधिक निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।

Next Story