- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- दो थानों के विवाद में...
उत्तर प्रदेश
दो थानों के विवाद में नहर में महिला की लाश फंसी है
Shiv Kumar Mishra
19 Oct 2020 5:32 PM IST
x
बाराबंकी : शारदा सहायक नहर में निर्वस्त्र महिला की लाश मिली है. दरियाबाद व टिकैतनगर पुलिस थाना क्षेत्र के विवाद में फँसी यह लाश. दरियाबाद पुलिस मौके पर मौजूद जबकि टिकैतनगर पुलिस मौके पर से वापस लौट गई है. मानवता के नाम पर भी पुलिस ने पानी में फंसी लाश को निकालना मुनासिब नहीं समझा.
जानकारों ने बताया कि जहाँ पर लाश नहर में फँसी है. वह नूरपुर गांव अंतर्गत थाना क्षेत्र टिकैतनगर है. जबकि टिकैतनगर पुलिस अपना क्षेत्र न होने की बात कह कर मौके से वापस लौट गई है. फिलहाल सीमा विवाद में एक लाश पानी से निकाले जाने का इन्तजार कर रही है.
Next Story