बरेली

बरेली : SSP दफ्तर में युवक ने जहर खाकर दी जान, जानें- पूरा मामला?

Special Coverage News
29 Aug 2019 10:50 AM IST
बरेली : SSP दफ्तर में युवक ने जहर खाकर दी जान, जानें- पूरा मामला?
x
मथुरा के बाद अब बरेली में रिटायर्ड दरोगा के उत्पीड़न से प्रताड़ित अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस में जहर खा लिया.

बरेली : उत्तर प्रदेश में पुलिस की लापरवाही से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. मथुरा के बाद अब बरेली में रिटायर्ड दरोगा के उत्पीड़न से प्रताड़ित अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस में जहर खा लिया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बरेली के सुभाषनगर निवासी हरिनाम मीना के रूप में हुई है.

आत्महत्या करने से पहले हरिनाम मीना ने रिटायर्ड दरोगा अशोक कुमार पर जबरन मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाए थे. आरोप ये भी हैं कि पीड़ित द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने नहीं की दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे परेशान हरिनाम मीणा अपने साथ जहर लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचा और वहां पर उसे निगल लिया. हरिनाम मीणा के जहर निगलने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

इससे पहले मथुरा के सुरीर पुलिस थाने में एक दंपति ने खुद को आग लगा ली थी. दंपति ने एक स्थानीय बाहुबली के खिलाफ एक शिकायत पर कथित तौर पर पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आत्मदाह करने की कोशिश की है. आग की वजह से पति-पत्नी 60 फीसदी तक झुलस गए है, जिनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में 2 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस स्टेशन के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि एसपी सिटी मथुरा को मामले की जांच सौंपी गई है, जो 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे.

Next Story