- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बरेली
- /
- बरेली पुलिस ने पकड़ी...
x
बरेली (राहुल सक्सेना): बरेली की नवाबगंज पुलिस ने रविवार देर रात बिथरी गांव में छापा मारकर एक ट्यूबवेल से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है । पुलिस को मौके से बने और अर्धबने असलहों के साथ असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए है।
पुलिस ने इस सबंध में आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है , जबकि उसका साथी सुधीर मिश्रा भागने में सफल रहा। वही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया । आपको बता दें बिथरी गांव में पनघेली नदी के किनारे ट्यूबवेल में दो लोग हथियार बनाने का कार्य कर रहे थे।
सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा छापा मारा जहां से संजय कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी सुधीर मिश्रा भागने में सफल रहा । फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
Next Story