बरेली

नगर निगम ने निकली स्वच्छ मिशन रैली

Special Coverage News
2 Oct 2018 12:43 PM GMT
नगर निगम ने निकली स्वच्छ मिशन रैली
x

प्रदीप कुमार शर्मा

बरेली। बरेली नगर निगम ने 2 अक्टूबर को स्वच्छ अभियान को लेकर नगर निगम से गांधी उद्यान तक एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें लोगों को जागरुक किया गया कि जगह-जगह गंदगी ना फैलाएं।कूड़े को डालने के लिए डस्टबिन का प्रयोग करें।




रैली के दौरान बरेली के मेयर उमेश गौतम ने शहरवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने की जितनी जिम्मेदारी नगर निगम की है उतनी ही जिम्मदारी बरेलियंस आप की है इसलिए जगह जगह कूड़ा ना फेंके, कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले और पॉलिथीन का प्रयोग विल्कुल ना करें।




रैली के दौरान महापौर डॉ उमेश गौतम उपसभापति अतुल कपूर नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव और नगर निगम का स्टाफ और विभिन्न स्कूलों के बच्चे सफाई कर्मचारी और तमाम संगठनों के लोग इस रैली में शामिल हुए इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भी प्रतियोगिता के तहत सम्मानित किया गया और शहर की तीन एनजीओ को भी सम्मानित किया गया पारस एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष पीपी सिंह बंटी ठाकुर को भी सम्मानित किया गया।

Next Story