- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बरेली
- /
- बहनोई के तीजे में शरीक...
बहनोई के तीजे में शरीक होने से पहले ही मौत ने मासूम बच्चे समेत दम्पति को दबोचा, परिवार में 5 की मौत से दहला परिवार
सहरी के तुरंत बाद वाइक से सदाकत पत्नी गुलिस्तां व मासूम बेटे हमजा के साथ जा रहे थे फरीदपुर। उधर दादी के तीजे में गांव गए पिता फिरासत बोले मेरी तो उजड़ गयी दुनियां। मां , दामाद के तीजे के दिन बेटा , बहू व पोता भी कह गया अलविदा।
मां और दामाद की मौत के सदमे से फिरासत उबरे भी नहीं थे कि तीजे के दिन बहनोई के गम में सदाकत पत्नी गुलिस्तां व मासूम बेटे हमजा के साथ फरीदपुर तीजे में शरीक होने जाने के दौरान ही ट्रेन हादसे का शिकार हो जाने से मानो फिरासत की दुनिया ही उजड़ गयी ।
मगर के मोहल्ला उम्मरपुर निवासी फिरासत खां के फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान निवासी दामाद तौसीफ खां 40 का मंगलवार शाम करीब सात बजे इन्तकाल हो गया । उनके गम में शरीक होने फरीदपुर पहुंचे फिरासत अभी दामाद को सुपुर्दे खाक करबाया ही रहे थे जब उन्हें खबर मिली कि रात करीब 11 बजे उनके पैतृक गांव खैरपुर में रह रहीं बृद्ध मां नूरजहां बेगम 80 का भी इन्तकाल हो गया । वह रात में ही खैरपुर पहुंचे और सुपुर्दे ख़ाक कराया ।
गुरुवार को सुबह चार बजे सहरी के बाद फिरासत का छह बेटों में सबसे बड़ा बेटा सदाकत खां उर्फ बबलू अपनी पत्नी गुलिस्तां व डेढ़ साल के बेटे हमजा के साथ वाइक से तथा दूसरी वाइक से फिरासत का छोटा दामाद आजाद व बेटी नूरी के साथ फरीदपुर तीजे में शरीक होने को रवाना हो गए । वहीं फिरासत सपरिवार मरहूम मां नूरजहां वेगम के तीजे के लिए खैरपुर चले गए ।
सुबह करीब सवा पांच बजे कटरा के हुलास नगरा रेलवे क्रासिंग फाटक पर चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही स्पेशल यात्री ट्रेन आने के दौरान सदाकत की वाइक ट्रैक पर पहुंचे ही फैज बन्द हो गया । जबकि आजाद की वाइक फाटक के बाहर ही रह गयी । ट्रेन की चपेट में आ जाने से सदाकत उसकी पत्नी गुलिस्तां व डेढ़ साल के बेटे हमजा की मौके ओर ही दर्दनाक मौत हो गयी । यह दुखद खबर मिटे ही फिरासत मा के तीजे के दौरान ही बिलख पड़े । बोले मेरी तो दुनियां ही उजड़ गयी । घर मे कोहराम मच गया ।
ट्रेन हादसे में फाटक के पास रहने बाले बुजुर्ग प्रेमपाल 70 की भी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी । जबकि ट्रैक पर फंसे ट्रक व डीसीएम के परखच्चे उड़ गए । दोनों ड्राइवरों को बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया ।