बरेली

यूपी में लव जिहाद की पहली रिपोर्ट बरेली में दर्ज

Shiv Kumar Mishra
29 Nov 2020 11:23 AM IST
यूपी में लव जिहाद की पहली रिपोर्ट बरेली में दर्ज
x
यूपी में लव जिहाद के खिलाफ क़ानून बन गया है जिसकी पहली एफआईआर बरेली के देवरनिया में दर्ज हुई है.

लव जिहाद कानून पास होने के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनियां कोतवाली इलाके में पहली रिपोर्ट दर्ज की गई है. आपको बतादें यूपी में लव जिहाद के खिलाफ क़ानून बन गया है जिसकी पहली एफआईआर बरेली के देवरनिया में दर्ज हुई है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है क्यूंकि जानकरी के मुताबिक, आरोपी परिजनों को मारने की धमकी दे रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक, मो. उवैश अहमद द्वारा गांव के टीकाराम की बेटी का धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने पर मुकदमा दर्ज किया है.


आपको बतादें नए कानून के मुताबिक, ज़बरदस्ती प्रलोभन से किया गया धर्म परिवर्तन संज्ञेय और गैर जमानती अपराध होगा. इस कानून को तोड़ने पर कम से कम 15 हज़ार रुपये जुर्माना और एक से पांच साल तक की सज़ा होगी.यही काम नाबालिग या अनुसूचित जाति या जनजाति की लड़की के साथ करने में कम से कम 25 हज़ार रुपये जुर्माना और 3 से दस साल तक की सज़ा होगी. गैरकानूनी सामूहिक धर्म परिवर्तन में कम से कम 50 हज़ार रुपये जुर्माना और 3 से 10 साल तक की सजा होगी. धर्म परिवर्तन के लिए तयशुदा फॉर्म भरकर दो महीने पहले जिलाधिकारी को देना होगा. इसका उल्लंघन करने पर 6 महीने से 3 साल की सज़ा और कम से कम 10 हज़ार रुपये जुर्माना होगा.



Next Story