बरेली

बरेली में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए पांच लोग

Shiv Kumar Mishra
1 April 2020 10:34 AM IST
बरेली में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए पांच लोग
x
लखनऊ से आई रिपोर्ट के अनुसार बरेली के पांच लोगो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

राहुल सक्सेना

बरेली: लखनऊ से आई रिपोर्ट के अनुसार बरेली के पांच लोगो में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में उसकी पत्नी, माता-पिता और भाई-बहन पॉजिटिव पाए गए जबकि 2 साल के बेटे में संक्रमण नहीं निकला. दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव. इससे स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली, एड़ी हेल्थ डॉ राकेश दुबे ने बताया कि सतर्कता बढाई गई है. यह सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. रविवार को युवक में पाया गया था संक्रमण. वह नोएडा की एक अग्निशमन उपकरण बनाने वाली कंपनी में काम करता है. वहीं से संक्रमित हुआ था युवक, कंपनी के अन्य कई लोगों में पाया गया संक्रमण. युवक ने घर के पांच लोगों को बना दिया पॉजिटिव.

खबर के मुताबिक सुबह छह बजे आई रिपोर्ट

Next Story