बरेली

मां ने बेटा-बेटी को गला दबाकर मार डाला

मां ने बेटा-बेटी को गला दबाकर मार डाला
x

मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी

बरेली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक मां ने अपने दोनों मासूम बच्चों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। भुता के गांव मटकापुर निवासी बेटू गंगवार मजदूरी करता है। पत्नी जयंती और 6 माह की बेटी कोमल और दो साल के बेटे बालकिशन के साथ रहता था। बेटू गंगवार शराब पीने का आदी था।

गुरुवार रात वह शराब पीकर आया और पत्नी से झगड़ा किया। झगड़े के बाद वह गांव में ही पिता के घर सोने चला गया। जब सुबह नाश्ता करने घर गया तो पत्नी रो रही थी। उसने कारण पूछा तो कहा माता जी सपने में आई और कहा कि दोनों बच्चों को मार दो। सुबह मैंने दोनों को गला दबाकर मार दिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया की पति की तहरीर पर महिला के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। एसपी देहात ने बताया कि महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story