बरेली

डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कूल बस,टला बड़ा हादसा

Special Coverage News
16 Feb 2019 1:42 PM GMT
डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कूल बस,टला बड़ा हादसा
x

प्रदीप कुमार शर्मा

बरेली। एसआरएमएस कॉलेज की स्कूल बस शनिवार सुबह नैनीताल रोड पर एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस टकराते ही बस में मौजूद स्कूली बच्चे जोर जोर से चिलाने लगें, बस पलटते देख आसपास के लोंगो ने जल्दी जल्दी बच्चों को बस से बाहर निकाला और पानी,फास्टेयड आदि समिग्री भी छात्रों को दी। गनीमत रही कि बस में बैठे छात्र छात्राओं को कोई हानि नहीं हुई। बस कुछ बच्चें मामूली से चोटिल हो गए, जिनको तुरंत फास्टेड उपचार दिया गया। फिलहाल सभी छात्र-छात्राएं सुरक्षित है।

घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि एसआरएमएस की बस संख्या UP 25AT 4406 तेज गति से चल रही थी। अचानक उसका एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ गया और बस पलट गई। ड्राइवर का कहना है कि बस का अगला पहिया पंचर हो गया था, जिस कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।


सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन आर एस दुवेदी मौके पर पहुंच गए। क्रेन बुलवाकर बस को सीधा कराया और छात्र-छात्राओं को शीशे तोड़कर निकाला गया। हादसा की असल वजह क्या है, ये अभी स्पष्ट नही हुआ है। एडीएम प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए है।

Next Story