- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बरेली
- /
- ट्रैक्टर ट्रौली में...
ट्रैक्टर ट्रौली में घुसी कार, हालत देखकर उड़े होश मुंह से निकला OMG!
बरेली के मीरगंज नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जहाँ ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुसी अल्टो 800 कार में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गये.
मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर यह घटना घटी. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल भिजवाया उसके बाद मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिए गये.
एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मारे गए तीनों लोग शाहजहांपुर जिले के खुटार क्षेत्र के रहने वाले थे. हादसे का शिकार परिवार दिल्ली के रोहिणी में रहता था और शाहजहांपुर के अपने गांव रामपुर में तिलक समारोह में जा रहा था.
उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.