बरेली

बरेली में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, पांच मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका

बरेली में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, पांच मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका
x

यूपी के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। जब पुरानी दुकानें तोड़े जाने के दौरान कस्बे में स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग भर भराकर गिर गई। हादसे के दौरान बिल्डिंग के मलबे के नीचे 5 मजदूर भी दबे होने की आशंका है, हालांकि अभी किसी के मरने की पुष्टि नहीं है।

आनन-फानन पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी को बुलाया गया है। मलबे को हटाने के लिए दो जेसीबी और एक क्रेन लगाई गई है। मलबे में दबे सभी लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास जारी है।

आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में कुछ जगहों पर काफी सालों से दुकानें मौजूद हैं, जिन्हें तोड़कर उनकी जगह नई दुकान बेसमेंट खड़ा करने की तैयारी चल रही है। बताते हैं कि यहां पुरानी दुकानों को तोड़ने का काम चल रहा था, इसी दौरान पड़ोस की तीन मंजिला इमारत भरभरकर गिर गई और हादसा हो गया।



Next Story