बरेली

मां-बाप के लिए जरुरी ख़बर? 3 साल के बच्चे को फोन की लगी ऐसी लत, पेशाब-शौच के लिए भी नहीं छोड़ता मोबाइल

Special Coverage News
8 Sept 2019 3:37 PM IST
मां-बाप के लिए जरुरी ख़बर? 3 साल के बच्चे को फोन की लगी ऐसी लत, पेशाब-शौच के लिए भी नहीं छोड़ता मोबाइल
x
सांकेतिक तस्वीर
बच्चे को मोबाइल फोन का नशा इस कदर हुआ कि उसे बचाने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में मोबाइल फोन की लत लगने का एक अजब मामला सामने आया है। टीओआई की खबर के मुताबिक, एक तीन साल के बच्चे को मोबाइल फोन की लत लग गई। बच्चे को मोबाइल फोन का नशा इस कदर हुआ कि उसे बचाने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।

बरेली के ही जिला अस्पताल में 'मन कक्ष' नाम का एक काउंसलिंग सेंटर है, बच्चे को वहीं लाया गया। मां ने बताया कि उसका बच्चा बिस्तर खूब गीला कर रहा है, पेशाब और शौच आदि उसी पर कर रहा है, इसलिए उसे दिखाने लाई है। बाद में जो सच सामने आया वह चौंकाने वाला है। विशेषज्ञों से पता चला कि महिला का बच्चा इसलिए बिस्तर पर ही पेशाब और शौच आदि कर रहा था क्योंकि वह एक मिनट के लिए भी मोबाइल फोन नहीं छोड़ना चाहता था। महिला का तीन साल का बच्चा दिन के आठ घंटे मोबाइल पर केवल 'डोरेमॉन' और 'मोटू-पतलू' जैसी चीजें देखने नें बिता रहा था और वह अकेला ऐसा नहीं है।

डॉक्टरों के मुताबिक, दो महीने में सेंटर पर ऐसे 39 मामले आए, जिनमें ज्यादार 10-18 आयु वर्ग के बच्चों के हैं, जो सोशल मीडिया और वीडियो गेम की वर्चुअल दुनिया में बड़े हो रहे हैं। अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि ज्यादातर मामलों में ऐसा पाया गया कि बच्चों की वजह से माता-पिता के काम में व्यवधान न आए और वे अपने आप में व्यस्त रहें, इसलिए छोटी उम्र में ही उनके हाथ में मोबाइल फोन थमा देते हैं। बाद में यह बच्चों में लत और बुरे बर्ताव का कारण बनता है।

तीन वर्ष के इस बच्चे के साथ भी ऐसा ही हुआ। मां घर के काम करते वक्त बच्चे को मोबाइल फोन पकड़ा देती थी। यहां तक कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो उसने तब तक माता-पिता को डॉक्टरों से मुखातिब नहीं होने दिया जब तक कि उसे मोबाइल फोन नहीं मिल गया। डॉक्टरों ने सभी माता-पिता को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें और उन्हें ऐसे खेल खिलवाएं जिनसे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।

Next Story