बरेली

आज बरेली से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरु

Desk Editor
23 Aug 2022 10:32 AM IST
आज बरेली से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरु
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पंख लगा दिए हैं. पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में नौ हवाई अड्डे तैयार कर देश के 80 बड़े शहरों तक सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. मंगलवार से बरेली लखनऊ के लिए भी सीधी फ्लाइट होगी. एयरपोर्ट अथारिटी ने इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. बरेली लखनऊ हवाई सेवा तीन दिन तक रहेगी. इसको लेकर एलाइंस एयर ने बरेली से लखनऊ तक का टिकट 1988 रुपए रखा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एलाइंस एयर ने बरेली-लखनऊ उड़ान के लिए नया एटीआर-42 विमान खरीदा है,

जिसकी सीटें काफी लग्जरी और आरामदायक हैं. नौ हवाई अड्डों से देश के 80 प्रमुख शहरों तक है उड़ान 2014 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट चल रहे थे- उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी 15 से 16 शहरों तक की ही थी- प्रदेश में कुशीनगर से नौवें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में उड़ानें शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों से 80 प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा है. मुंबई-बेंगलुरु-दिल्ली के लिए है सीधी फ्लाइट बरेली एयरपोर्ट से अब तक मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट थी. वहीं लखनऊ-बरेली हवाई सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही थी

. इसके शुरू हो जाने से बरेली के लोगों का लखनऊ आना-जाना काफी सुविधा जनक हो जाएगा. मुख्यमंत्री से एयरपोर्ट पर की थी लखनऊ हवाई सेवा की मांग पिछले दिनों भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बरेली लखनऊ हवाई सेवा जल्द शुरू किए जाने की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि अगस्त में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी इसके बाद से इसमें तेजी आई. अप्रैल 2023 तक पांच शहरों में और शुरू होगी हवाई उड़ान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने उड़ान योजना के तहत प्रदेश के पांच अन्य जिलों से अभी हवाई सेवा शुरू करने की योजना की तैयार कर ली है.

एयरपोर्ट निर्माण से लेकर हवाई पट्टी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. अप्रैल 2023 तक प्रदेश के अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र जिलों से भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. अभी इन नौ शहरों से है देश के बड़े शहरों को सीधी फ्लाइट प्रदेश के लखनऊ, बरेली, प्रयागराज, बनारस, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, हिंडन, कुशीनगर से देश के सभी बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट है.

Next Story