- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बरेली
- /
- अनियंत्रित होकर टैंकर...
अनियंत्रित होकर टैंकर ने दो सगे भाई बहनों को मारी टक्कर मौके पर ही मौत
रामनगला , आंवला भमोरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर टैंकर की टक्कर से मौके पर ही दो सगे भाई बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर घंटो जाम लगाया. सड़क के किनारे से दोनों भाई बहन घर से निकल रहे थे.
घटना के आधे घंटे बाद सूचना पर पुलिस सीओ, कोतवाल, हलका इंचार्ज ,घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, दोनो भाई बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टैंकर को भमोरा पुलिस ने पकड़ लिया.
गांव पथरा के मुनीश पत्नी उर्मिला ने बताया कि उनके दोनों बच्चे दक्ष (2) वर्षीय और प्रांसी (10) वर्षीय सड़क के किनारे से होकर निकल रहे थे. तभी सुबह 10 बजे आंवला की ओर से तेज गती से आ रहा एक अनियंत्रित होकर टैंकर ने उनके दोनो भाई बहनों को टक्कर मार दी और टैंकर को ग्रामीणों ने पकड़ने की कोशिश की परंतु बह और तेज गति से भमोरा की और चला गया.
फिर भमोरा पुलिस को सूचना दी गई तो फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने दोनों सगे भाई बहनों के शव को सड़क पर रखकर घंटो जाम लगा दिया. जाम कई किलोमीटर तक लग गया जिससे आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घंटों बाद जाम को खुलवाया.
राहुल सक्सेना