- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बरेली
- /
- महिला का SSP ऑफिस में...
महिला का SSP ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा, दारोगा पर बरसाई ताबड़तोड़ चप्पलें
Woman high voltage drama, SSP office, rained slippers, inspector
सोमवार दोपहर एसएसपी ऑफिस में आई एक महिला फरियादी ने अपना आपा खो दिया। इसके बाद महिला फरीदपुर थाने में तैनात रहे दारोगा पर चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी, और उस पर चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया। घटना से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद महिला सिपाही व स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन महिला तब तक दारोगा को कई बार चप्पलें मार चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने महिला को महिला थाने भेज दिया।
फरीदपुर की रहने वाली महिला का आरोप है कि वहां रहने वाले लोगों ने उसके साथ कई वर्षों तक शारीरीक शोषण किया। जिसको लेकर वह एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने आई थी। इस दौरान फरीदपुर में तैनात दारोगा मोहित चौधरी उसे एसएसपी ऑफिस में दिखाई दिया। फिर क्या था… महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह दारोगा पर चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी। इस दौरान घटना से हड़कंप मच गया।
वहां मौजूद लोगों व महिला सिपाही ने बीच बचाव कर महिला को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल से महिला थाने भेज दिया गया है। महिला का आरोप है कि वह कई बार फरीदपुर थाने अपनी शिकायत लेकर जा चुकी है, लेकिन वहां तैनात दारोगा मोहित चौधरी कभी उसकी शिकायत का संज्ञान नहीं लेता, इसी वजह से आज वह गुस्सा गई।