बस्ती

यूपी के बस्ती जिले में 50 माइग्रेंट मजदूर कोरोना पॉजिटिव, सभी महाराष्ट्र से लौटे थे घर

Arun Mishra
20 May 2020 8:25 AM GMT
यूपी के बस्ती जिले में 50 माइग्रेंट मजदूर कोरोना पॉजिटिव, सभी महाराष्ट्र से लौटे थे घर
x
50 प्रवासी मजदूरों की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बस्ती जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 104 हो गई है.

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 50 प्रवासी मजदूर COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी महाराष्ट्र से अपने घर वापस आए हैं. इनके सैंपल जिला अस्पताल बस्ती, केडीसी में लिए गए थे.

अब बस्ती जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 104 हो गई है. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंगलवार को बताया कि 50 लोगों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की बात आने के बाद उन्हें मुंडेरवा और रूधौली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन उन लोगों का पता लगान की कोशिश कर रहा है, जो इन प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आए थे.

लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. इस मामले के बाद अब हॉट स्पॉट इलाकों से लौट घर लौट रहे मजदूरों ने प्रशासन को टेंशन में डाल दिया है.

यूपी में अब तक 4926 लोग संक्रमित

मंगलवार को एक दिन में 323 कोरोना के नए केस सामने आए. यूपी में अब तक 4,926 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. प्रदेश में 1885 एक्टिव केस जबकि 2918 संक्रमण मुक्त के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक 123 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

भारत में अब तक का आंकड़ा

भारत में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब एक लाख पार हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पॉजिटिव केसों की संख्या 106750 हो गई है. इनमें 61149 मरीज अभी एक्टिव हैं. 39173 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं 3303 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

Next Story