उत्तर प्रदेश

अनुदेशक सांसद और विधायक के द्वार, बीजेपी सांसद और सपा के दो विधायकों से की ये मांग

Shiv Kumar Mishra
31 Jan 2023 6:50 PM IST
अनुदेशक सांसद और विधायक के द्वार, बीजेपी सांसद और सपा के दो विधायकों से की ये  मांग
x

बस्ती: बस्ती जिले के अनुदेशक अब सांसद और विधायकों से गुहार लगाते नजर आ रहे है। इसी क्रम के चलते हुए आज प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मिश्र के नेतृत्व में बस्ती के सांसद और विधायकों से अपने नियमितीकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा।


प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मिश्र की अगुवाई में जिला अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय की नेतृत्व में बस्ती जनपद के अनुदेशकों ने बीजेपी के सांसद हरीश दुवेदी को बस्ती सदर विधानसभा के सपा विधायक महेन्द्र नाथ यादव को बस्ती रुधौली विधानसभा के सपा विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी अनुदेशकों के नियमतिकरण को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित हमारे तमाम अनुदेशक साथियो ने सहयोग किया तेजबहादुर यादव, दीपक सिंह धर्मेश मिश्र रविप्रकाश शर्मा राजकुमार गौत्तम रमाकांत चौधरी प्रमोद वर्मा गौत्तम कुमार आदि अनुदेशक मौजूद रहे। -


बता दें कि बीते रविवार से अनुदेशक सांसद और विधायकों के द्वार चल पड़ा है। इसके तहत आज बाराबंकी और बस्ती के अनुदेशक अपना मांग पत्र लेकर उनके पास पहुंचे। अपने सभी काम करने के लिए बोले सबने कहा कि हम मदद के लिए तैयार है।

Next Story